पटना(PATNA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी संपत्ति का खुलासा कर दिया है. नीतीश कुमार ने अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया है. जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत की गई इस घोषणा में सीएम ने अपनी वित्तीय स्थिति का एक-एक विवरण साझा किया है. नकदी और बैंक बैलेंस की स्थिति घोषणा के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास मात्र 20,552 रुपये नकद हैं. वहीं, बैंकों में जमा राशि की बात करें तो उनके विभिन्न खातों में कुल जमा राशि लगभग 57,000 रुपये है. इसमें पटना सचिवालय स्थित SBI शाखा में 27,217 रुपये, संसद भवन दिल्ली की SBI शाखा में 3,358 रुपये और पटना के बोरिंग रोड स्थित PNB में 27,191 रुपये जमा हैं.
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

