धनबाद (DHANBAD): राज्य सरकार द्वारा 31 दिसंबर को देर शाम जारी अधिसूचना के अनुसार आईएएस अधिकारी लोकेश बारंगे को धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व वे हजारीबाग सदर में प्रशिक्षु आईएएस के रूप में सेवा दे चुके हैं।
वर्तमान में राजेश कुमार धनबाद के एसडीएम के रूप में पदस्थापित हैं, जिन्होंने इससे पहले पदस्थ एसडीएम उदय रजक से प्रभार ग्रहण किया था। नई अधिसूचना के तहत प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है और शीघ्र ही लोकेश बारंगे द्वारा पदभार संभाले जाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आईएएस लोकेश बारंगे मूल रूप से मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई नगर के पटेल वार्ड के निवासी हैं। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 319वीं रैंक प्राप्त कर चयनित होने का गौरव हासिल किया था।
धनबाद जैसे महत्वपूर्ण और औद्योगिक जिले में युवा अधिकारी को एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपे जाने को प्रशासनिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है। आमजन और प्रशासनिक हलकों को उनसे प्रभावी एवं जवाबदेह प्रशासन की उम्मीद है.
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

