धनबाद(DHANBAD):धनबाद में विश्व जागरण संघ के संचालक संजय प्रकाश मानव के नेतृत्व में संघ के सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने समाज के बीच नए साल 2026 के स्वागत को लेकर विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि नए साल का जश्न मर्यादा, संयम और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ मनाएं।
अभियान के दौरान संचालक संजय प्रकाश मानव ने कहा कि नए साल की खुशी मनाना सभी का अधिकार है, लेकिन इस दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो, इसका विशेष ध्यान रखना जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें, नशे की हालत में ड्राइविंग से पूरी तरह बचें और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें।
उन्होंने यह भी कहा कि जश्न के नाम पर अपनी जान जोखिम में न डालें और न ही दूसरों की जान को खतरे में डालें। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर गलत साइड से वाहन न चलाएं, स्पीड लिमिट का पालन करें और हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। इसके साथ ही उन्होंने पशु-पक्षियों और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहने की भी अपील की।
यह जन-जागरूकता संदेश शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया गया। अभियान की शुरुआत तेलीपाड़ा से हुई, इसके बाद कुम्हार पट्टी, पार्क मार्केट समेत कई इलाकों में नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। अंत में कार्यक्रम का समापन रणधीर वर्मा चौक पर किया गया।
इस अभियान में संजय मानव के साथ राहुल मानव, अरविंद मानव, रोबिन मानव, मनोज कुमार, जिबू कुमार, प्रदीप कुमार, कविता, पिंकी, सुमित, शिवा, कुशल, संदीप मानव, सुरज उर्फ सन्नी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में लोगों से अपील की कि नए साल का स्वागत जिम्मेदारी और सतर्कता के साथ करें, ताकि कोई भी दुखद घटना न हो।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

