आसनसोल(ASANSOL):पश्चिम बंगाल आसनसोल रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास एभीटीएम मशीन के ऑपरेटर के ऊपर खुलेआम गुंडागर्दी करने का आरोप लगा है, आसनसोल चेली डंगाल के रहने वाले संगीत पीटर नामक एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है की वह अपनी भगनी को स्टेशन छोड़ने के लिये आए थे, इस दौरान वह जल्दबाजी मे एभीटीएम मशीन से टिकट खरीदने पहुँचे, जहाँ उन्होंने एभीटीएम ऑपरेटर से एक हावड़ा जाने के लिये पूर्वां एक्सप्रेस का टिकट और एक प्लेटफार्म टिकट माँगा एभीटीएम ऑपरेटर ने संगीत पीटर को कहा प्लेटफार्म टिकट के 10 रुपए दाम है पर एक्सट्रा पैसे भुगतान करने पड़ेंगे, वहीं एभीटीएम ऑपरेटर ने संगीत से कहा की हावड़ा के लिये टिकट नही मिलेगा 400 किलोमीटर का टिकट लेना पड़ेगा, इस बात पर संगीत ने एभीटीएम ऑपरेटर से कहा की उसके मोबाईल मे हावड़ा 200 किलोमीटर का 95 रुपए दिखा रहा, जिसके बाद संगीत ने एभीटीएम ऑपरेटर से 400 किलोमीटर का टिकट देने को कहा और उस दौरान संगीत अपने मोबाईल कैमरे ने एभीटीएम ऑपरेटर के द्वारा टिकट काटने का विडिओ रिकॉर्ड करना शुरू ही किया था की एभीटीएम ऑपरेटर गुस्से से भड़क गया और संगीत के साथ गाली गलौज करते हुए उसका मोबाईल छीन लिया और जमीन पर पटक कर तोड़ दिया, ऐसे मे संगीत की भगनी अपने मोबाईल से मदद के लिये कहीं फोन करने लगी तो एभीटीएम ऑपरेटर मौके से फरार हो गया, वहीं संगीत ने कहा की एभीटीएम ऑपरेटर ने उनके साथ गलत वेवहार किया है, गाली गलौज और बेइज्जती की साथ मे मोबाईल भी तोड़ दिया, संगीत ने न्याय की गुहार लगाई है.
NEWSANP के लिए अतिक रहमान की रिपोर्ट

