निरसा(NIRSA): माध्यन भोजन में गड़बड़ी को लेकर एगारकुण्ड प्रखण्ड अंगतर्गत गोपालपुर पंचायत सचिवालय में मुखिया शिखा नाग के शिक्षक व वार्ड सदस्यों के साथ बैठक किया। बैठक के संदर्भ में मुखिया शिखा नाग ने कहा यह स्कूलों में बच्चो के माध्यन भोजन में सिर्फ खिचड़ी दिया जाता है जिससे बच्चे के मानसिक से लेकर शाररिक विकास कैसे होगा। सरकार ने जो सूची दिया है उसके हिसाब ने बच्चो को प्रतिदिन सिर्फ खिचड़ी दिया जाता है। आखिर बच्चों के साथ ऐसे खेलवाड़ क्यो किया जा रहा है। जिसको लेकर पंचायत के सभी प्रतिनिधि और शिक्षकों के साथ आवश्यक बैठक किया गया है साथ ही उस कमी के बारे मे जानकारी ली जा रही है। जिसे बैठक के माध्यम से इस समस्या को पूरा किया जा सके।
NEWSANP के लिए मनोज सिंह की रिपोर्ट

