
धनबाद(DHANBAD): आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में सोमवार को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (SIH) की शुरुआत केंद्रीय पुस्तकालय के चौथे तल पर की गई। देशभर से आए लगभग 160 प्रतिभागी अगले 36 घंटों तक लगातार विभिन्न वास्तविक समस्याओं पर नवाचार आधारित समाधान विकसित करेंगे। प्रतिभागियों को दिए गए पाँच प्रकार की चुनौतियों पर उनकी टीमों द्वारा प्रस्तुत समाधान जजों द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को 1.25 लाख रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
आईआईटी (आईएसएम) के प्रोफेसर सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 का ग्रैंड फिनाले देशभर में 8 और 9 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। यह शिक्षा मंत्रालय के नवाचार प्रकोष्ठ और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा आयोजित, विद्यार्थियों पर केन्द्रित देश का सबसे बड़ा नवाचार कार्यक्रम माना जाता है।
AICTE चेयरमैन टी.जी. सीथाराम भी कार्यक्रम से जुड़े नवाचारों और तकनीकी प्रयासों की निगरानी कर रहे हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की तकनीकी क्षमताओं को बढ़ावा देते हुए सरकारी और औद्योगिक क्षेत्रों की जटिल चुनौतियों का समाधान तलाशना है।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

