धनबाद(DHANBAD): अयोध्या मे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर धनबाद के राजेन्द्र सरोबर मे श्री राम महा दीप उत्सव का आयोजन 22 जनवरी को किया गया है।
जिसकी जानकरी देते हुऐ पूर्व मेयर चन्द्रशेखर आग्रवाल ने बताया की 22 जनवरी 2024 को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा उन्होने कहा कि अयोध्या जाना हर किसी के लिए संभव नही है तो क्यो ना धनबाद वासियो के साथ मिल कर इस शुभ अवसर पर भव्य आयोजन किया जाए।
कार्यक्रम के जानकारी देते हुऐ उन्होने बताया की 22 जनवरी के दोपहर 2:00 बजे दिप सज्जा का कार्यक्रम होगा,5 बजे श्री राम के गीतों के मधुर स्वरों से श्री जोली छाबड़ा जी की टीम द्वारा 6 बजे भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसके बाद 1,51,000 दीप प्रज्वलित की जाऐगी और फिर ग्रीन आतिशबाजी की जाऐगी।
इस दौरान पूर्व मेयर चन्द्रशेखर आग्रवाल ने कोयलांचल वासियों से यह अपील की है की भारी संख्या मे कार्यक्रम मे सम्मिलित हो साथ ही हर परिवार अपने साथ 21 दीप और शंख एव घंटी लेकर आऐ।
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश के साथ अंजलि की रिपोर्ट…
