शेल आईएसपी के ईडी ने झंडोत्तोलन कर प्रियदर्शनी पब्लिक स्कुल का किया एक दिवशीय वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन…

शेल आईएसपी के ईडी ने झंडोत्तोलन कर प्रियदर्शनी पब्लिक स्कुल का किया एक दिवशीय वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन…

कुलटी(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी विधानसभा इलाके मे स्थित केएफसी मैदान मे एक दिवशीय वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन हुआ, जिस वार्षिक खेल उत्सव के आयोजक कुलटी प्रियदर्शनी पब्लिक स्कुल के संयुक्त सचिव राकेश तिवारी थे, जिनके नेतृत्व प्रियदर्शनी पब्लिक स्कुल के बैनर तले हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया, राकेश तिवारी की अगर माने तो उनके स्कुल मे 1994 से खेल उत्सव का आयोजन हो रहा है, शुरुआती दौर मे उनके पिता केके तिवारी वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन करवाते थे, पर कुछ वर्षों से उनके सेहद कुछ ठीक नही होने के कारन यह कार्यक्रम का आयोजन उनके नेतृत्व मे हो रहा है, जिसमे शिल्पाँचल के तमाम गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित तो किया ही जाता है, साथ मे शेल आईएसपी के ईडी को भी मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित की जाती है, रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम मे भी शेल आईएसपी के ईडी अनिल कुमार को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की, इस मौके पर नियामतपुर पुलिस फाड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी, सकतोड़िया पुलिस फाड़ी अधिकारी मोहमद रियाज, चौरंगी पुलिस फाड़ी प्रभारी कार्तिक भुई भी आमंत्रित थे, जिन्होंने वार्षिक खेल उत्सव मे अच्छे प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट व मैडल देकर सम्मानित किया, राकेश तिवारी ने यह भी बताया की इस वर्ष इस खेल उत्सव मे कुल पाँच सौ छात्र और छात्राओं ने भाग लिया है, जिसमे नर्सरी क्लास से लेकर 12वीं क्लाश तक के छात्र और छात्राएं शामिल थे, राकेश तिवारी ने कहा की उनके स्कुल द्वारा आयोजित होने वाला यह वार्षिक खेल उत्सव सिर्फ खेल तक ही सिमित नही रह जाता, उनका मकशद हमेशा से यही रहता है की उनके स्कुल के छात्र और छात्राएं सिक्षा के अलावा खेल मे भी रूचि रखें, यानि की दिल, दीमाग और शरीर से वह पूरी तरह स्वस्थ रहें, तभी वह हर क्षेत्र मे अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे और उनके स्कुल के अलावा अपने परिजन अपने जिले अपने राज्य ही नही बल्कि अपने देश का भी नाम रौशन करेंगे, साथ ही अपने जीवन के इस अच्छे प्रदर्शन से आने वाले जैनरेशन को शिख भी देंगे, जिससे वह भी इस रास्ते पर चलने के लिये प्रेरित होंगे.

NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *