DRM कार्यालय में आयोजित हुई संसदीय बैठक, पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक हुए शामिल…..

धनबाद(DHANBAD): लोकसभा चुनाव से पहले धनबाद रेल प्रबंधक कार्यालय में 19 जनवरी को इस कार्यकाल की अंतिम बैढ़क रखी गई है। बैढक में धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सहित लोकसभा और राज्यसभा के सांसद उनके प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया बैढक में अपने-अपने स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ने से लेकर नए ट्रेन को चलाने, ट्रेन विस्तार को व फेरे बढ़ने के संबंध में मांग रखी गयी ।

बैठक की अधक्षता धनबाद सांसद पी एन सिंह ने की उनके साथ पलामू सांसद बीडी राम, चतरा सांसद एस के सिंह,गिरिडीह सांसद सी पी चौधरी सहित अन्य प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। वही बैठक में हिस्सा लेने पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल भी धनबाद आए है।

वही मीडिया से बात करते हुऐ ECR के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने बताया की बैठक का मुख्य उद्देश्य जनता से जुड़े हुए मुद्दों पर चर्चा करना था। भारतीय रेलवे कस्टमर ओरिएंटेड सर्विसेज है,इसी को लेकर पहले चरण में स्टेशनों का रखरखाव एवं पुनर्विकास किया जाएगा।

1309 स्टेशन मे से 92 स्टेशन पूर्व मध्य रेल के है जिसमे15 स्टेशन धनबाद रेल मंडल के अधीन है। वही महाप्रबंधक ने बताया कि धनबाद में नई ट्रेनों की परिचालन की शुरुआत भी की जाएगी.जिसमें वंदे भारत प्रीमियम ट्रेन भी शामिल है। नई ट्रेनों के परिचालन नए स्टॉपेज की और भी कार्य किया जा रहा हैं और जल्द ही इसका परिणाम भी धनबाद रेल मंडल में दिखने लगेगा।

वही पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने बताया कि बैठक में उन्होंने लो हाइट सबवे की मांग रखी क्योंकि आसपास के इलाकों में लोगों को काफी ज्यादा समस्या होती है जिसमें रेलवे विभाग ने यह निर्णय लिया गया है कि रेल मंत्रालय के द्वारा 10 LHS निर्माण कराया जाएगा.

चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे मंडल से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाएं के विषय में चर्चा की गई, 2014 के बाद से रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से काफी विकास हुए हैं.. पर अभी भी अनेकों स्टेशन में कार्य बचे हुए हैं, साथी अयोध्या में श्री राम मंदिर बनने के बाद लोगों में उत्सुकता को देखते हुए धनबाद से वाया लखनऊ से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा है। जिसमें रेल बोर्ड द्वारा सकारात्मक जवाब भी प्राप्त हुआ है।

बैठक मे धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा के अलावा CCM शिव कुमार प्रसाद CPTM आशीष कुमार झा, CPRO वीरेंद्र कुमार के अलावा सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार और सभी शाखा के अधिकारी मीटिंग में उपस्थित रहे।

NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश के साथ अंजलि की रिपोर्ट….

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *