नियामतपुर(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम वार्ड संख्या 59 के नियामतपुर विष्णुबिहार इलाके मे स्थित 23 नंबर गली की करीब 500मीटर सड़क का निर्माण कार्य का उद्घाटन शुक्रवार को अड्डा उपाध्यक्ष उज्वल चटर्जी ने नीव रखकर की, इस दौरान मौके पर आसनसोल नगर निगम वार्ड संख्या 59 के तृणमूल पार्षद जाकिर हुसैन, व्यापारिक संगठन के सचिव गुरविंदर सिंह, समाजसेवी तारू गनी, नियामतपुर सूर्य धाम मंदिर के मुख्य पुजारी श्री सीताराम दास महाराजजी सहित कई अन्य गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे, इस दौरान तृणमूल पार्षद जाकिर हुसैन ने कहा की उनके वार्ड के विष्णुबिहार स्थित 23 नंबर गली मे 500मीटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, जिसका उद्घाटन अड्डा उपाध्यक्ष उज्वल चटर्जी ने किया है, उन्होंने कहा सड़क बनाने के लिये आसनसोल नगर निगम द्वारा 14 लाख रूप की राशि आवंटित हुई थी, जिसमे आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय की बहोत बड़ी देन है, उन्होंने इलाके की जनता की समस्या को समझा और उस समस्या का निवारण करने का काम किया है, वहीं इस मामले मे मौके पर उपस्थित व्यापारिक संगठन के सचिव गुरविंदर सिंह ने कहा की इलाके मे सड़क की समस्या थी, जिस समस्या से लोग काफी समय से जूझ रहे थे, इस समस्या को स्थानीय पार्षद जाकिर हुसैन ने उठाया, जिसके तहत आज यहाँ सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ है, जाकिर हुसैन ने अच्छा काम किया है, वह चाहते हैं की आगे भी इसी तरह कार्य करें, इलाके की छोटी -छोटी समस्या को उठाते रहें और अपने वार्ड की जनता उन समस्याओं से निवारण करवाते रहें.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

