सुभाष नगर ग्राउंड बनाने का युवाओं ने खुद उठाया बीड़ा , 15 नवंबर से फुटबॉल टूर्नामेंट होगा शुरू…

सुभाष नगर ग्राउंड बनाने का युवाओं ने खुद उठाया बीड़ा , 15 नवंबर से फुटबॉल टूर्नामेंट होगा शुरू…

बेरमो(BERMO): सबसे बड़ी कॉलोनी सुभाष नगर, फील्ड क्वारी का इकलौता फुटबॉल ग्राउंड बदहाली के कगार पर खड़ी है , जहां बेधड़क गाड़ियों का चलना, खुलेआम जुआ खेलना और शाम में शराबियों का जमावड़ा होना इस मैदान का शगल बना हुआ है. वहां इस अंधेरे में अब चिराग जलाने का काम युवा खिलाड़ियों ने किया हैं. सभी ने मिलकर फुटबॉल टूर्नामेंट कराने की पहल की हैं.

दसरसल, बेधड़क वाहनों के चलने से इस सबसे पुराने प्लेग्राउंड की हालत खराब हो गई थी. लेकिन युवा फुटबॉल खिलाड़ियों ने खुद इसे बनाने में जुट गए, कुदला, सबल और बेलचा से ग्राउंड को बनाने में लग गए. अब 15 नवंबर से कर्मा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू होने वाला हैं. जो 20 नवंबर तक चलेगा.जिसमे दूर -दूर से टीमें पहुंचकर अपनी खेल की प्रतिभा दिखाएंगी और चमक बिखेरेंगी.

तक़रीबन एक दशक से इस ग्राउंड में कोई स्तरीय टूर्नामेंट नहीं हुआ हैं, एकदम बंजर और बेजार हो गई थी , ऐसे में एकबार फिर खेल आयोजन होना बेहद खुशी की बात है.लिहाजा, अब उम्मीद जताई जा रही हैं कि इस मैदान की बेबसी के दिन बेहतरी में बदलेंगे. युवा खिलाड़ियों और स्थानीय लड़कों को टूर्नामेंट कराने में पूर्व वार्ड पार्षद अशोक अग्रवाल और कांग्रेस नेता अरुण सिंह भी मदद कर रहें हैं.

इस टूनामेंट के अध्यक्ष सुनील कुमार मुंडा का कहना हैं कि “खेल से ही युवा एकजुट होते हैं और एक अनुशासन जिंदगी में आती हैं, इस ग्राउंड की हालत बेहद खराब थी, गाड़ियों के चलने से ये सड़क बन गई हैं और सुबह से शाम तक यहां खिलाड़ियों की बजाय जुआरियों और शराबियों का जमावड़ा लगा रहता हैं,जिसके चलते खेलने में काफ़ी दिक्कत होती हैं.हमारे साथियों ने मिलकर इस ग्राउंड में फुटबॉल टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया, जिसमे सभी का सहयोग मिल रहा हैं, खासकर कांग्रेस के नेता अरुण सिंह और पूर्व वार्ड पार्षद अशोक अग्रवाल भरपूर मदद कर रहें हैं, हम सभी उनके शुक्रगुजार हैं “
कर्मा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष सुनील कुमार मुंडा के साथ सचिव रोहित कुमार हरि, सहयोगी महेंद्र, सन्नी, भास्कर और संतोष भी शामिल हैं.

NEWSANP के लिए बेरमो से शिवपूजन सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *