बिहार चुनाव में 3 बजे तक मतदान की तेज रफ्तार, 20 जिलों में 60% वोटिंग…

बिहार चुनाव में 3 बजे तक मतदान की तेज रफ्तार, 20 जिलों में 60% वोटिंग…

बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 3 बजे तक 60.40% वोटिंग दर्ज की गई है। 122 सीटों पर कुल 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मंगलवार शाम 5 बजे तक EVM यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कैद हो जाएगा। उम्मीद का जा रही है कि पहले चरण की तरह ही इस बार भी मतदाताओं की संख्या में इजाफा हो सकता है। 14 नवंबर को मतगणना होनी है।

दूसरे चरण के मतदान में 45 हजार 399 केंद्रों पर 3 करोड़ 70 लाख 13 हजार 556 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1 करोड़ 95 लाख 44 हजार 41 पुरुष हैं। जबकि, महिलाओं की संख्या 1 करोड़ 74 लाख 68 हजार 572 है। थर्ड जेंडर के कुल 943 वोटर हैं। दूसरे चरण में मतदाताओं की संख्या के लिहाज से सबसे बड़ी सीट हिसुआ है।

2020 के विधानसभा चुनाव में इन 122 सीटो में से राजद ने 33, भाजपा ने 42, जदयू ने 20 ,कांग्रेस ने 11, भाकपा माले ने पांच,एआईएमआईएम ने पांच, हम ने 04, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एक सीट पर कब्जा जमाया था। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदावार ने जीत दर्ज की थी।

NEWSANP के लिए बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *