
रानीगंज मे एसआईआर को लेकर परेशान मतदाताओं की सुविधा के लिये लगाए गए कैम्प मे लगा था ममता के सांसद भतीजे का पोस्टर…
आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल रानीगंज के शिशु बागान इलाके मे तृणमूल द्वारा लगाई गई एसआईआर को लेकर मतदाताओं की सुविधा के लिये एक कैम्प मे लगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी सहित उनके सांसद भतीजे अभिषेक बैनर्जी का पोस्टर रात के अंधेरे मे किसी आसमाजिक तत्व के लोगों द्वारा फाड़ दिया गया, ठीक उस समय जब अभिषेक बैनर्जी का जन्मदिन पुरे पश्चिम बंगाल मे तृणमूल कर्मी बहोत ही धूम -धाम से अपने -अपने पार्टी कार्यालय मे केक काटकर मनाते हैं, ऐसे मे अभिषेक का पोस्टर फाड़े जाने से तृणमूल कर्मियों मे काफी उबाल है और उन्होंने पोस्टर फाड़े जाने के पीछे भाजपा कर्मियों का हाँथ बताया है, जबकि भाजपा तृणमूल द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों को खारिज करते हुए, घटना को तृणमूल के बिच चल रही अंदरूनी कलह बता रही है, उनका कहना है की तृणमूल के अंदर ही दो फांड़ है, यह उनका आपसी मामला है और उस मामले का दोष तृणमूल कर्मी भाजपा पर मढ़ रहे हैं, इस मामले मे वार्ड संख्या 36 के तृणमूल पार्षद दिब्येंदु भगत ने कहा है की इलाके मे एसआईआर को लेकर परेशान मतदाताओं की सुविधा के लिये कैम्प का आयोजन किया गया था, जिस कैम्प को भाजपा द्वारा तोड़ दिया गया है, क्योंकि शुरुआती दौर से ही तृणमूल एसआईआर का विरोध कर रही है और भाजपा एसआईआर का समर्थन यही कारन है की इस घटना को अंजाम देकर भाजपा मतदाताओं को और भी परेशान देखना चाहती है.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

