आर्थिक रूप से कमजोर महिला का आयुष्मान योजना से किया 16.88 एमएम पथरी का सफल ऑपरेशन…

आर्थिक रूप से कमजोर महिला का आयुष्मान योजना से किया 16.88 एमएम पथरी का सफल ऑपरेशन…

धनबाद(DHANBAD):उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन द्वारा सदर अस्पताल की सुदृढ़ीकरण की दिशा में उठाए गए कदमों के बाद अस्पताल की व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है। अब सदर अस्पताल में मरीज बेहिचक और दृढ़ विश्वास के साथ इलाज कराने आते हैं। आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए वरदान साबित हो रहा है।

इसी कड़ी में आयुष्मान योजना के तहत एक महिला का पित्त की थैली की पथरी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन आज किया गया।

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि झरिया स्थित शालीमार निवासी प्रमिला देवी साव, उम्र 36 वर्ष, पति राम कुमार साव, पिछले कई दिनों से पेट में तेज दर्द की शिकायत से परेशान थीं। उन्होंने कई जगह उपचार कराया, किंतु आराम नहीं मिला। महिला आर्थिक रूप से कमजोर थी। इसके बाद वे सदर अस्पताल पहुँचीं। यहाँ उन्होंने सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार चौधरी से परामर्श किया।

जाँच के उपरांत अल्ट्रासाउंड में पाया गया कि मरीज की पित्त की थैली में 16.88 मिलीमीटर की पथरी है। जिससे उन्हें एक्यूट कोलेसिस्टिटिस के साथ कोलेलिथियासिस की समस्या थी। डॉक्टर ने तत्काल ऑपरेशन की सलाह दी।

जिसके बाद आज दिनांक 06/11/2025 को डॉ. जितेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में, निश्चेतक डॉ. राज कुमार एवं ओटी सहायक मदुसूदन मरांडी के सहयोग से ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति सामान्य और संतोषजनक है।

मरीज प्रमिला देवी और उनके परिजन ने आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क उपचार का लाभ प्राप्त किया तथा जिला प्रशासन, अस्पताल प्रशासन और प्रबंधन टीम को हार्दिक धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि यदि यह ऑपरेशन निजी अस्पताल में कराया गया होता, तो लगभग ₹15,000 से ₹20,000 का खर्च आता। जबकि सदर अस्पताल में यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।

उल्लेखनीय है कि यह सफलता सदर अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मियों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के माध्यम से ज़रूरतमंद मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज प्रदान कर रहे हैं।

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *