आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल डॉलीलॉज स्थित भाजपा कार्यालय मे एक संवाददाता सम्मलेन कर भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृषनेन्दु मुख़र्जी ने मंगलवार को को पुरे राज्य मे शुरू हुए एसआईआर को लेकर राज्य मे अवैध रूप से रह रहे रोहंगिया, अनुप्रवेशकारियों और बांग्लादेशियों को कड़ी चुनौती देते हुए कहा है की चाहे वह कुछ भी कर लें उनका नाम 2026 के वोटर लिस्ट मे नही रहेगा, उन्होंने यह भी कहा की जो लोग भारतीय नागरिक हैं, भारत के गणतंत्र और भारत के संविधान को मानते हैं, वह भय नही करें उनका नाम वोटर लिस्ट से कभी भी बाद नही जाएगा, उन्होंने यह भी कहा की बीएलओ अपना काम कर रहे हैं, उनको बिस्वास है की वह अपना काम अच्छे से करेंगे, इसके अलावा उन्होने तृणमूल के उन नेताओं को खरी खोटी सुनाते हुए कहा की जो लोग एसआईआर शुरू होने से पहले कहते थे की वह एसआईआर किसी भी क़ीमत पर शुरू होने नही देंगे, एसआईआर अगर शुरू हुई तो यहाँ खून की नदियाँ बाहेंगी, सबकुछ उलट -पलट हो जाएगा आखिरकार उनको एसआईआर मानना ही पड़ा, थूक चाटना ही पड़ा, इसके अलावा उन्होंने रेलपार स्थित एक मैरेज हॉल मे इलाके की काऊंसलर द्वारा किए जा रहे धांधली को लेकर कहा की आसनसोल कोरपोरेशन तृणमूल का है, मैरेज हॉल कोरपोरेशन का है, काऊंसलर तृणमूल की है, ऐसे मे मैरेज हॉल पिछले 10 सालों से उसी काऊंसलर के अंदर मे था, शुरुआती दौर मे उस मैरेज हॉल की बुक करने मे 500 रुपए लगते थे, जो अब बढ़कर 25 से 30 हजार रुपए हो गया है, जिसको बुक करना अब आम जनता के लिये सपना बन चूका है, जबकि यह मैरेज हॉल इलाके की गरीब जनता के लिये खोला गया था, आज वही गरीब जनता इस मैरेज हॉल का लाभ नही उठा पा रहे हैं, यूँ कहें तो इस मैरेज हॉल से उठाया जा रहा सारा पैसा बंदर बाँट हो रहा है, आपस मे लूट की जा रही है, उन्होंने यह भी कहा की कोरपोरेशन मे होने वाली घोटाले की घटना कोई नही नही है, इससे पहले भी हुई थी और अब भी हो रही है, रेलपार के एमआईसी हैं, जिनके नेतृत्व मे एक फ्री पार्किंग से अवैध रूप पैसा उठाया जा रहा है, इसके अलावा आसनसोल के रेलपार मे ही एक तृणमूल के पूर्व काऊंसलर और अल्पसंख्यक नेता जो मंत्री के काफी करीबी माने जाते हैं, जो कई कार्यक्रमो मे मंत्री के आगे पीछे भी देखे जाते हैं, उनके बेटे द्वारा साढ़े तीन करोड़ रुपए का घोटाला इलाके के ही गरीब लोगों से किया गया है, जिसकी गिरफ्तारी नही सरेंडर करवाया गया है, लोगों के आँखों मे धूल झोंकने के लिये, भाजपा नेता कृष्णनेंदू मुख़र्जी ने कहा की उन्होंने सुना है की ठगी के शिकार हुए लोगों को आश्वासन दिया गया है की वह थाने मे शिकायत नही करें, अगर करेंगे तो उनको पैसा नही मिलेगा, जिस कारन आरोपी के खिलाफ शिकायत नही हो रही है, ऐसे मे वह ठगी के शिकार लोगों को यह दावा करते हुए कह रहे हैं की वह चाहकर भी अपना पैसा वापस नही ले पाएंगे, वह गलत भ्रम अपने मन मे पाल रहे हैं, उनके द्वारा लूट किए गए पैसों की बंदर बाँट हो चुकी है, उनको आने वाले समय मे सब पता चल जाएगा.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

