जामताड़ा(JAMTADA): जामताड़ा में नौकरी दिलाने के नाम पर एक एनजीओ द्वारा महिलाओं से ठगी करने का मामला सामने आया है. लाइफ चाइल्ड एजुकेशन वेलफेयर नामक एनजीओ पर प्रति व्यक्ति 31 हजार रुपये लेने का आरोप है. इस संस्था ने जिले के 117 लोगों को ठगी शिकार बनाया है. फिलहाल आरोपित संस्था के संचालक धीरज कुमार गुप्ता को पुलिस हिरासत में रखा गया है. वहीं उसके कार्यालय को पुलिस प्रशासन ने ताला जड़ दिया है. ऐसी शिकायत मिलने पर एसडीओ अनंत कुमार रविवार को कोर्ट मोड़ स्थित मंडल मीट दुकान के पीछे निजी मकान में संचालित लाइफ चाइल्ड एजुकेशन वेलफेयर के कार्यालय पहुंचे. उन्होंने संस्था का रजिस्टर की जांच की. इसमें कुल 117 लोगों के नाम मिले है. जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों से है. वहीं जिले विभिन्न इलाके में इस संस्था की 24 शाखाएं संचालित होने की जानकारी मिली है. इसमें महिलाओं को शिक्षिका कार्य दिया गया है. साथ ही संस्था का बायलाॅज को देखा गया. यह संदिग्ध लगने पर एसडीओ ने संचालक धीरज कुमार गुप्ता को पकड़कर नगर थाना को सौंप दिया है. इस मामले में जामताड़ा सीओ अविश्वर मुर्मू के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित धीरज कुमार गुप्ता बिहार के गोपालगंज का रहने वाला बताया गया है. इस संबंध में एसडीओ अनंत कुमार ने बताया कि यह संस्था यूपी के देवरिया में पंजीकृत है. जामताड़ा में किस विभाग और सरकार के आदेश से संचालित है, यह जानकारी नहीं मिली है. आरोपित के पास से मिले कागजात में कहीं भी जिक्र नहीं है कि पैसा लेकर नौकरी दिया जाए या फिर नौकरी देने के लिए परीक्षा ली जाए. संस्था के पास 117 लोगों की सूची मिली है. प्रत्येक से 31000 रुपये लेने का जिक्र है. इसे प्रशिक्षण व परीक्षा शुल्क के अलावा अन्य शुल्क के रूप में दिखाया गया है. मामला संदिग्ध है. इस कारण कार्यालय में ताला जड़ दिया गया है. आरोपित को नगर थाना को सौंप दिया गया है. आगे की जांच की जाएगी. एसडीओ ने बताया कि यह गंभीर मामला है. फिलहाल इसकी गहराई से जांच की जाएगी. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
