आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी अंतर्गत एलआईसी मोड़ स्थित एजीचर्च मे कब्ज़ा ज़माने के लिये रविवार को दो पक्ष आपस मे भीड़ गए, दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर जम कर लात घुसे चलाए, इस लात घुसे मे पुरुषों को तो चोट आई ही साथ मे कई महिलाएं भी घायल हो गई, हम बताते चलें की पिछले कई दिनों से चर्च मे चर्च प्रबंधन समिति के एक पक्ष ने चर्च के स्कुल मे एडमिशन को लेकर चल रहे विवाद को लेकर चर्च मे ताला लगा दिया था, जिस ताला को खुलवाने के लिये चर्च प्रबंध समिति के दूसरे पक्ष के लोगों ने कुछ दिन पहले धरना भी दिया था, साथ मे पुलिस को मामले को लेकर शिकायत भी की थी, जिसके बाद चर्च मे धारा 144 लग गया था, जिसके बाद शनिवार देर रात चर्च प्रबंध समिति के दूसरे पक्ष के लोगों ने चर्च का ताला तोड़ दिया, जिसको लेकर चर्च चला रहे मौजूदा प्रबंध समिति के लोगों ने हंगामा शुरू किया और चर्च का ताला तोड़े जाने का जवाब पुलिस से मांगने लगे, जो रविवार को भी जारी रहा, इसी बिच चर्च प्रबंध समिति के दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा अचानक से चर्च के मौजूदा प्रबंध समिति के ऊपर पुलिस के सामने हमला कर दिया, इस बिच एजीचर्च के दोनों प्रबंध समिति के लोगों के बिच पुलिस के सामने जमकर लात घुसे चले, मौके पर स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है, जिसको देखते हुए भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की गई है, स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट
