एजी चर्च मे प्रबंध समिति द्वारा लगाए गए ताला को लेकर चल रहे पिछले कई दिनों से विवाद के बिच रात के अंधेरे मे…

एजी चर्च मे प्रबंध समिति द्वारा लगाए गए ताला को लेकर चल रहे पिछले कई दिनों से विवाद के बिच रात के अंधेरे मे…

एजी चर्च मे लगी धारा 144 के बिच रात के अंधेरे मे ताला तोड़कर प्रार्थना के लिये चर्च मे घुसे अंशुमन और कैलाश, हंगामा

आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी अंतर्गत एलआईसी कार्यालय के नजदीक एजी चर्च मे पिछले कई दिनों प्रबंध समिति द्वारा लगाए गए ताला को लेकर चल रहे विवाद के बिच रात के अंधेरे मे शनिवार को कोई अनसुमन व कैलाश नामक व्यक्ति ने चर्च के दरवाजे का ताला तोड़ दिया और चर्च मे प्रवेश कर गया और रविवार को चर्च मे प्रार्थना करने के उदेश्य से चर्च की साफ -सफाई करवाने लगा, जिसकी खबर एजीचर्च के प्रबंध समिति को लग गई जिसके बाद प्रबंध समिति के लोग एजीचर्च पहुँच गए और चर्च के बाहर का गेट चर्च के पहरेदारों से खोलने की अपील की, पर चर्च के पहरेदार चर्च प्रबंध समिति के लोगों की एक भी बात नही सुनी, जिसके बाद जब प्रबंध समिति के लोगों ने चर्च के मेन गेट के सामने हो हंगामा शुरू किया तब जाकर चर्च के पहरेदारों ने चर्च का मेन गेट खोला, इस बिच चर्च मे ताला तोड़कर घुसे चर्च की साफ -सफाई करवाने वाले अनसुमन और कैलाश चर्च से फरार हो गए, ऐसे मे चर्च के दरवाजे का ताला टुटा देख चर्च के प्रबंध समिति के लोगों ने चर्च के पहरेदारों से पूछा की वह किसके आदेश पर चर्च मे किसी को घुशने दिए, वहीं चर्च के पहरेदारों ने कहा की अनसुमन और कैलाश जबरन घुश गए और ताला तोड़कर चर्च की साफ -सफाई करवाने लगे, चर्च के पहरेदारों ने यह भी कह रहे थे की रविवार से चर्च मे प्रार्थना होगा, वहीं इस मामले मे चर्च के प्रबंध समिति के लोगों की अगर माने तो जिन लोगों ने चर्च का ताला तोड़ा है, वह एजीएनआई का नाम लेकर एजीचर्च पर अपना कब्ज़ा जमाना चाहते हैं और बाहरी लोगों को इकठ्ठा कर वह उनके बल बुते पर अपनी ऊँची पहुँच के जरिए वह एजीचर्च के प्रबंध समिति के सदस्यों को झूठे केश मे फँसाना चाहते हैं, उन्होने कहा एक सोंची समझी साजिस के तहत एजीचर्च मे उन्होंने धारा 144 लगवाया और रात के अंधेरे मे चर्च के दरवाजे का ताला तोड़वाया और चर्च की साफ -सफाई करवाई, इस मंसा से की वह एजीचर्च पर पूरी तरह अपना कब्ज़ा जमा सकें, ऐसा वह होने नही देंगे एजीचर्च की प्रबंध समिति कानूनी लड़ाई लड़ेगी और एजीएनआई के नाम पर अवैध रूप से कब्ज़ा ज़माने वाले एजीचर्च के प्रबंध समिति मे शामिल कुछ सदस्यों व कुछ बाहरी लोगों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे, वहीं एजीचर्च के गेट के तोड़े गए ताले को लेकर एक तरफ जहाँ एजीचर्च प्रबंध समिति के लोग चर्च के गेट का ताला तोड़ने वालों के खिलाफ अविलम्ब कार्रवाई की मांग करने लगे और चर्च के गेट के सामने हंगामा करने लगे तो वहीं दूसरी ओर पुलिस उनको एजीचर्च परिसर से यह कहकर उनको हटाने की प्रयास मे लगी रही की वहाँ धारा 144 लगा है, अगर वह मौके से नही हटे तो उनको कानूनी कार्रवाई करणी पड़ेगी.

NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *