BJP अल्पसंख्यक नेता ने सोशल मीडिया पर बंदूक लिये एक महिला का फोटो किया था पोस्ट, थाने में शिकायत…

BJP अल्पसंख्यक नेता ने सोशल मीडिया पर बंदूक लिये एक महिला का फोटो किया था पोस्ट, थाने में शिकायत…

कुलटी(KULTI): पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी थाना के नीचुग्राम इलाके के रहने वाले राजू खान नामक एक तृणमूल कर्मी की पत्नी का हांथों मे बंदूक लिये सोसल मिडिया पर फोटो अपलोड करना भाजपा के अल्पसंख्यक नेता जीशान कुरैशी को महँगा पड़ गया है, जीशान कुरैशी के खिलाफ राजू खान ने कुलटी थाने मे शिकायत दर्ज करवाई है, उन्होंने अपनी शिकायत मे यह लिखा है की जीशान कुरैशी बदले की भावना से समाज मे बनी उनकी अच्छी छवि को धूमिल करने के उदेश्य से एआई द्वारा जेनरेट किया गया एक फोटो जिस फोटो मे जीशान ने उनकी पत्नी के हाँथो मे एक बंदूक दिखाकर, उस फोटो को अपने सोसल मिडिया पर अपलोड कर उसे वायरल कर रहा है, जिस वायरल फोटो को देख उसके दोस और सगे सम्बंधि उसको फोन कर तरह -तरह की बातें पूछ रहे हैं, जिससे उनकी समाज मे काफी बदनामी भी हो रही है, इस बदनामी के कारन अब उनके परिवार मे एक ऐसा माहौल बन गया है की वह आत्महत्या करने की बातें सोंच रहे हैं, इसके अलावा राजू ने अपने शिकायत पत्र मे जीशान के खिलाफ अविलम्ब कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, इस मामले मे भाजपा के अल्पसंख्यक नेता जीशान की अगर माने तो उसका राजू के साथ कोई भी और किसी भी तरह की पुरानी दुश्मनी नही है, रही बात सोसल मिडिया पर उनकी पत्नी का बंदूक लिये फोटो अपलोड कर वायरल करने की बात तो, उसने फोटो अपलोड तो किया है, पर फोटो अपलोड करने का उदेश्य राजू और उनकी पत्नी को बदनाम करने का नही था और ना ही समाज मे उनको बदनाम करने का मकसद था और ना ही उन्होंने एआई द्वारा कोई फोटो जेनरेट किया है, उनके पास फोटो आया और उस फोटो की जाँच करने के लिये पुलिस प्रशासन से मांग की है, की इस फोटो मे कितनी सच्चाई है, यह फोटो एआई द्वारा जेनरेट की गई है, या फिर वह अपने हाँथो मे असली या फिर नकली बंदूक पकड़ कर रखी हैं, जाँच मे सबकुछ सामने आ जाएगा, ऐसे मे जीशान ने राजू को कुलटी ब्लॉक 2 के यूथ प्रेसिडेंट अमित यादव का काफी करीबी भी बताया है, जिसपर अमित यादव ने एक बयान दिया है और उस बयान मे उन्होंने कहा है की उनके पास कुलटी की तमाम जनता आती है, सभी जनता से उनके करीबी हैं, ऐसे मे जनता से मिलना उनके बिच रहना उनकी समस्याओं को सुनना, उसका निपटारा करना यह उनका काम है, रही बात किसी के द्वारा उनका नाम किसी मामले मे घसीटने का तो उससे कुछ नही होने वाला, अगर कोई झूठा आरोप लगा रहा है और उनको बदनाम करने का प्रयास कर रहा है तो वह कर सकता है, कुलटी की जनता माँ माटी माणूस के साथ है और हमेशा रहेगी, रही बात जिस महिला का बंदूक लिये फोटो सोसल मिडिया पर वायरल किया जा रहा है, पता चला है, उस फोटो मे दिख रहा बंदूक एक लाइटर खिलौना है, जिससे लोग रील बनाने का काम करते हैं, खबर मिली है की महिला के परिजन फोटो वायरल करने वाले के खिलाफ कुलटी थाने मे शिकायत दर्ज करवाने वाले हैं, फिलहाल इस पुरे मामले मे बंदूक का जिक्र हुआ, फोटो वायरल करने वाले सक्स ने बंदूक बताकर जाँच की मांग की है, तृणमूल यूथ नेता ने बंदूक को लाइटर बताकर मामले की उचित जाँच की मांग की है, पर महिला के पति तृणमूल कर्मी राजू ने अपनी शिकायत पत्र मे महिला के हाँथ मे दिख रहे बंदूक का जिक्र ही नही किया है, उसने यह साफ लिखा है की एआई द्वारा फोटो जेनरेट किया गया है और उसे सोसल मिडिया पर अपलोड कर वायरल किया गया है, जिसकी जाँच हो और दोषी पर कानूनी कार्रवाई हो.

NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *