धनबाद(NIRSA): बीती देर रात के लगभग 12:00 बजे निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कालूबथान ओ पी क्षेत्र अंतर्गत खोखरा पहाड़ी पंचायत के समीप जागृति स्कूल के समक्ष मुख्य मार्ग पर कुछ अज्ञात चोरों द्वारा ट्रैक्टर छिंतई की घटना को अनजान देने का प्रयास किया गया l मामला बीती देर रात की बताई जा रही है जिसमें स्थानीय निवासी कन्हाई कुमार मांझी का ट्रैक्टर उनका चालक ललन महतो रात के लगभग 12:00 बजे कालूबथान से होते हुए पंचेत की तरफ ट्रैक्टर लेकर जा रहा था इसी दौरान खोखरा पहाड़ी स्थित जागृति स्कूल के समीप दो बाइक पर सवार कुल 6 अज्ञात चोरों ने उनका पीछा किया और ट्रैक्टर का रोकने का प्रयास किया इसके बाद ट्रैक्टर चालक ललन महतो काफी तेज गति से ट्रैक्टर को लेकर भागने लगा पर गुलियांडीह के समीप बाइक स्वरों ने ट्रैक्टर का पीछा कर वहां पकड़ लिया और चालक से चाबी छीन ली तथा उसके साथ मारपीट करते हुए उसके पॉकेट में रखा 3100 रुपए नगद छीन लिया तथा ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास करने लगे l इसी दौरान हो हल्ला करने पर आसपास के कुछ ग्रामीण जमा हो गए और छीनतई कर रहे कल 6 लोगों में से एक चोर को पकड़ लिया और मारपीट करते हुए इसकी सूचना कालूबथान ओ पी प्रभारी नितेश मिश्रा को को दी गई l जिसके बाद मौके पर पहुंचे कालूबथान ओ पी नितेश मिश्रा ने अपने दलबल के साथ पहुंचकर पकड़े गए एक आरोपी को गिरफ्तार किया तथा ट्रैक्टर सहित दो बाइक को जब्त कर थाने ले आई पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक शनीचर मुर्मू ने बताया कि हम कुल छह लोग इस घटना में शामिल थे इसके बाद पुलिस ने सभी 6 लोगों के खिलाफ चोरी छीनतई तथा जान से मार देने की नीयत से हमला करते हुए कुल 6 लोगों को नाम जद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज किया तथा गिरफ्तार एक अभियुक्त शनिचर मुर्मू को जेल भेज दिया वही बाकी पांच अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है l
NEWSANP के लिए संतोष की रिपोर्ट

