
सिंदरी(SINDRI):BIT सिंदरी की टीम “आदिशक्ति” ने InSpace Model Rocketry Challenge के फाइनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया। टीम ने एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी में अपने नवाचार और तकनीकी कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
टीम ने एक मॉडल रॉकेट तैयार किया जो 1 किलोमीटर तक की ऊँचाई (अपोजी) तक उड़ान भरने में सक्षम है और उड़ान के दौरान रीयल-टाइम टेलीमेट्री डेटा प्राप्त करता है। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन की ISRO के वैज्ञानिकों ने सराहना की और रॉकेट की स्थिरता, सटीकता तथा प्रभावी डेटा ट्रांसमिशन की प्रशंसा की।
टीम के सदस्य हैं —
हर्ष भार्गव (टीम कैप्टन), निशी कांत मंडल (वाइस कैप्टन), आनंद श्रेष्ठा, रौशन राज, मनीष कुमार, अरमान सिंह, जयदीप कुमार, ओमनाथ मंडल,कुमार सत्यंम सौरभ, और शिवानंद मोदी।
टीम का मार्गदर्शन डॉ. प्रकाश कुमार (प्रमुख, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग विभाग) और डॉ. तपन कुमार नायक (सहायक प्राध्यापक, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग) ने Faculty Advisors के रूप में किया।
इस परियोजना को BITSAA Bangalore Chapter, SindriAi, BITSAA NCR* और नेक्स्टलेयर एल एल पी का सहयोग प्राप्त हुआ, जिनके प्रायोजन से यह सफलता संभव हो सकी।
यह सफलता BIT सिंदरी के लिए गर्व का क्षण है और यह संस्थान की अनुसंधान, नवाचार और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
NEWSANP के लिए भोला बाउरी की रिपोर्ट

