जिला अंतर्गत ग्रामों के सभी घरों में व्यक्तिगत घरेलू शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित हो – उपायुक्त…

जिला अंतर्गत ग्रामों के सभी घरों में व्यक्तिगत घरेलू शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित हो – उपायुक्त…

तैयार की जाएगी सभी प्रकार के कचरा प्रबंधन की कार्य योजना

धनबाद(DHANBAD):उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि ग्राम स्तर पर ठोस, तरल, प्लास्टिक सहित अन्य प्रकार के कचरा प्रबंधन के क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना तैयार करें। फाइव स्टार श्रेणी में गांव को ओडीएफ प्लस घोषित करने हेतु शत-प्रतिशत लक्ष्य का निर्धारण करें। सभी सरकारी भवनों में महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने प्रखंडवार विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। साथ ही ज्यादा से ज्यादा सामुदायिक सोकपिट, कम्पोस्ट पीट, ट्रेंच का निर्माण (मल कचरा प्रबंधन) स्वच्छता प्रबंधन करने के निर्देश दिए। बैठक में बाघमारा प्रखंड में गोवर्धन योजना बनाने हेतु प्रस्ताव प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही निर्मित Plastic waste Management Unit को 15 नवंबर तक क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता पेयजल 1 एवं 2, राज्य समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में ओडीएफ एवं ओडीएफ प्लस के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी गई। वहीं उनके द्वारा ओडीएफ प्लस के अंतर्गत धनबाद जिले में एस्पायरिंग, राइजिंग व मॉडल के अंतर्गत गांव की हुई रेटिंग की भी जानकारी दी गई।

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति का अनुश्रवण, फाइव स्टार श्रेणी में गांव को ओडीएफ प्लस घोषित करने, माहवार लक्ष्य का निर्धारण करने आदि बिंदुओं की समीक्षा की गयी। प्रखंडवार ओडीएफ प्लस सहित अन्य बिंदुओं पर बारी-बारी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, राज्य समन्वयक, जिला कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी जिला समन्वयक, सभी कनीय अभियन्ता, सहायक अभियन्ता व अन्य लोग उपस्थित थे।

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *