गोपाष्टमी महोत्सव, श्री गंगा गौशाला महोत्सव का शुभारंभ 30 अक्टूबर से कतरास-करकेन्द में होगा 106वां वार्षिक अधिवेशनहनुमान चालीसा मंगल पाठ के साथ बहेगी भक्ति की बयार…

गोपाष्टमी महोत्सव, श्री गंगा गौशाला महोत्सव का शुभारंभ 30 अक्टूबर से कतरास-करकेन्द में होगा 106वां वार्षिक अधिवेशनहनुमान चालीसा मंगल पाठ के साथ बहेगी भक्ति की बयार…

कतरास(DHANBAD): गंगा गौशाला समिति, कतरास-करकेन्द के तत्वावधान में आयोजित गोपाष्टमी श्री गंगा गौशाला महोत्सव का 106वां वार्षिक अधिवेशन आगामी 30 अक्टूबर 2025 से 9 नवम्बर 2025 तक बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।

समिति द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि महोत्सव का शुभारंभ 30 अक्टूबर, गुरुवार को प्रातः 8:20 बजे झंडोतोलन एवं गोपूजन के साथ होगा। इसी दिन गुरु पूजन, मूर्ति अनावरण तथा गो गृह (गौशाला परिसर) का उद्घाटन भी संपन्न किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान 30 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक प्रतिदिन प्रातः 10:30 बजे से श्री श्री बालाजी महाराज की अखंड सुन्दरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होगा। साथ ही, 9 को सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध कवियों की भागीदारी अनामिका अंबर के साथ एक भव्य विविध कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।

समिति के सदस्यों ने बताया कि गोपाष्टमी मेले का उद्देश्य गौसेवा, भक्ति और समाजिक समरसता का संदेश देना है। आयोजन की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं और श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।
मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल वर्तमान अध्यक्ष अनीश ढोकानिया, महासचिव महेश अग्रवाल कमलेश सिंह कृष्ण कन्हैया राय, दीपक अग्रवाल सुमित खंडेलवाल राजन खंडेलवाल डॉ मधुबाला भरत शर्मा, एसएन नियोगी पंकज कुमार आनंद जैन, प्रदीप गुप्ता,आकाश खंडेलवाल अधिवक्ता डी एन चौधरी उदय वर्मा पंकज सिन्हा मुकेश भट्ट शैलेंद्र सिन्हा, विष्णु चौरसिया आदि मौजूद रहे।

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *