झरिया(JHARIYA)। धनबाद के कोयला कारोबारी अनिल गोयल के ठिकानों पर छापामारी करने के साथ साथ अब गोयल के करीबी माने जाने वाले कर्मियों के यहां भी झरिया थाना अंतर्गत लक्ष्मीनिया मोड़ निवासी पिंटू अग्रवाल व मोटियां पट्टी झरिया निवासी रवि रवानी और संतोष साव के यहां आयकर विभाग ने अलग अलग टीम बनाकर छापामारी बुधवार के लगभग 7 बजे से शुरु की है..

संतोष साव
जो गुरुवार को समाचार लीखे जाने तक जारी है। जबकि संतोष कुमार साव को गुरुवर को दोपहर लगभग 1बजे जांच के दौरान टीम अपने साथ लेकर चलते बनी। यह अभियान लगभग 30 घंटे से चल रही है। जहां टीम द्वारा लोगों को आना जाना पुरी तरह से बैन रखी गई है।
NEWS ANP के लिए झरिया से अरविन्द सिंह की रिपोर्ट..
