धनबाद(NIRSA): आस्था के महापर्व को लेकर रविवार को श्रीश्री छठ पूजा सेवा समिति नव युवक संघ, संजय नगर कालीमंडा के सदस्यों ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया जहा शिवलिबाडी उतर पंचायत की मुखिया मलका मेहर निगार मुख्य रूप से उपस्थित हुई।पर्व को लेकर नव युवक संघ द्वारा भव्य तोरण द्वारा भी बनाया गया हैं सड़क के दोनों क्षोर पर सनातनी ध्वज एव विशेष लाईट की व्यवस्था भी किया गया हैं मुखिया मलिका मेहर निगार ने कहा कि यह पर्व आस्था के प्रतीक हैं इस पर्व में हर धर्म के लोग जाती धर्म से ऊपर उठकर बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं और प्रत्येक वर्ष संजय नगर के कालीमंडा में भव्य आयोजन होता आ रहा हैं मैं छठी मइया से कामना करूंगी कि हमारे पंचायत के साथ पूरे क्षेत्र में अमन चैन और भाईचारगी कायम रहे।वही आयोजनकर्ता विकास सिंह ने बताया कि पिछले पच्चास वर्षों से यह आयोजन हमारे पूर्वजों द्वारा किया जा रहा है उसी परम्परा को बढ़ाते हुए महापर्व को और भी भव्य बनाने के लिए नव युवक संघ के सभी सदस्यों एव क्षेत्र के जनता का भरपूर सहयोग रहता है इसी कारण हमसभी भव्य आयोजन कर पाते हैं जिसमें मुख्य रूप से पवन मोदी, शंकर मोदी, पिंटू मोदी, पवन मंडल, अमित इत्यादि का अहम योगदान रहता है।इस वर्ष भी पहला अर्द्ध के दिन यानी सोमवार को व्रतियों के बीच फल और फूल का वितरण किया जायेगा और पहला अर्द्ध की संध्या को भव्य महाप्रसाद खिचड़ी भोग का आयोजन संध्या आठ बजे से प्रारम्भ होगा और अगले दिन प्रातः मंगलवार को अर्द्ध देकर वापस लौट रहे सभी श्रद्धालुओं के लिए चाय एव पानी की व्यस्था रहेगी,क्षेत्र वाशियो से आग्रह और निवेदन रहेगा कि महाप्रसाद के इस भव्य आयोजन में पधारकर कमेटी के सदस्यों को अनुगृहित करें।
NEWSANP के लिए संतोष की रिपोर्ट

