तृणमूल अल्पसंख्यक संघ के नेता भोलू खान ने 500 छठ ब्रतियों के बिच किया वस्त्र वित्रण…

तृणमूल अल्पसंख्यक संघ के नेता भोलू खान ने 500 छठ ब्रतियों के बिच किया वस्त्र वित्रण…

कुलटी(KULTI): पश्चिम बंगाल कुलटी विधानसभा वार्ड संख्या 62 के इंद्रा गाँधी न्यू कलॉनी इलाके मे तृणमूल अल्पसंख्यक संघ के नेता भोलू खान और उनके अन्य समर्थकों के द्वारा आस्था के महापर्व छठ पूजा के मौके पर वस्त्र वित्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिस कार्यक्रम मे भोलू खान ने करीब 500 छठ ब्रतियों के बिच साड़ी वित्रण किया और शिल्पाँचल मे हिंदू और मुस्लिम के रिश्ते को मजबूत करते हुए एकता और अखंडता की एक मिशाल पैदा की, जिसे देख हर किसी ने भोलू खान के द्वारा उठाए गए इस कदम की खूब सराहना की, वहीं भोलू खान ने कहा की उनके इलाके लोग वर्षो से एकता और अखंडता का परिचय देते आ रहे हैं, उन्होने उस परंपरा को बस दोहराने और कायम रखने का काम किया है, उन्होंने यह दावा किया की कुलटी मे चाहे हिंदू और त्योहार हो या मुस्लिम का या हो कोई शिख और ईसाई का हर त्योहार को यहाँ के लोग मिल जुलकर मनाते हैं, कभी किसी को ऐसा नही लगता की वह एक दूसरे से अलग हैं, या फिर किसी अलग धर्म को मानते या फिर पालन करते हैं, उन्होंने यह भी कहा की आने वाले समय मे भी कुलटी का माहौल जैसा पहले था, ठीक वैसा ही रहेगा, वहीं इस वस्त्र वितरण कार्यक्रम में एक तरफ जहाँ मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक उज्जवल चैटर्जी उपस्थित रहे तो वहीं उनके साथ पश्चिम बर्धमान जिला के तृणमूल युवा कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी विमान दत्ता, कुल्टी ब्लॉक टाऊन 1 के युवा अध्यक्ष राहुल घोषाल, कुल्टी ब्लॉक टाऊन 2 के युवा अध्यक्ष अमित यादव, कुल्टी ब्लॉक टाऊन 1 महिला अध्यक्ष मौमिता सेनगुप्ता, कुल्टी ब्लॉक से छात्र परिषद के अध्यक्ष सैफ खान मौजूद थे। इसके अलावा वस्त्र वित्रण कार्यक्रम को सफल बनाने मे संजय साहनी, अरमान खान, राजपाल सिंह, विक्की सिंह, संतोष चौधरी, राजा खान, रोहित प्रसाद, राकेश चक्रबर्ती, धर्मेन्द्र यादव, तस्लीम अंसारी, रियाज अंसारी, समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *