धनबाद(DHANBAD) : घूसखोर दारोगा विक्रम कुमार आज धरा गया। उसे 15 हजार रुपये रिश्वत लेते ACB की टीम ने रंगेहाथ दबोचा है।
2018 बैच के दारोगा विक्रम कुमार धनबाद के गोविंदपुर थाना में पोस्टेड था। उसे बैंकमोड़ इलाके से अरेस्ट किया गया।
इल्जाम है कि गोविंदपुर थाना में दर्ज एक केस में राहत दिलाने के एवज में उसने 50 हजार रुपयों की डिमांड की थी। 15 हजार पर सौदा तय हुआ था।
केस में फंसे अभियुक्तों ने दारोगा की शिकायत ACB से कर दी। जांच में दारोगा पर लगे इल्जाम सही पाये गये। इसके बाद ACB ने जाल बिछाया।
शिकायतकर्ता को 15 हजार रुपयों के साथ दारोगा के पास भेज दिया। जैसे ही दारोगा ने घूसे के पैसों को अपने हाथ में लिया, उसे वहां मौजूद ACB की टीम ने दबोच लिया। अधिकारियों ने पुष्टि के लिए जब दारोगा विक्रम कुमार का हाथ धुलवाया तो पानी का रंग बदल गया।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
