धनबाद(DHANBAD):बेरोजगारी की मार झेल रहे आज के समय में युवा इन दिनों रोजगार की तलाश में ठगी का भी शिकार हो रहे हैं ताजा मामला प्रकाश में आया है बैंक मोड़ थाने से जुड़ा हुआ जहां गल्फ कंट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर बिहार झारखंड के 40 से अधिक बेरोजगार से लाखों रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है पीड़ितों का कहना है कि नौकरी लगने के नाम पर 40 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक लिए गए और बदले में फ्लाइट की फर्जी टिकट दे दी।
इसके बाद पीड़ित युवक बैंक मोर से राम प्लाजा के 4th फ्लोर स्थित यस इंडिया ओवरसीज नामक फर्जी कंपनी के ऑफिस पहुंचे तो पता चला कि ऑफिस में ताला जड़कर उसकी चाबी संचालक को सौंप दी गई है इसके बाद इसकी शिकायत स्थानीय थाना को की गई इसके बाद थाना प्रभारी ने ऑनर को बुलाकर पूछताछ की और आगे की कार्रवाई करने की बात कही अब देखने वाली बात होगी कि छले गए इन युवाओं को इंसाफमिलता है या नहीं।
NEWS ANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

