धनबाद(DHANBAD): धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने गयापुल एवं मटकुरिया फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया. इससे पहले सांसद ने गुरुवार को धनबाद डीआरएम अखिलेश मिश्रा से उनके कार्यालय में वार्ता के लिए भी पहुंचे थे. सांसद के निरीक्षण के दौरान कई स्थानीय लोग भी मौजूद रहे जिन्होंने सांसद की इस पहल की सरहाना की. सांसद ने कहा कि गयापुल का चौड़ीकरण बेहद जरुरी है. नया अंडरपास बनने से लोगों को स्वतः जाम से निजात मिलेगा. साथ ही मटकुरिया से बिनोद बिहारी चौक तक फ्लाई ओवर भी बनाया जा रहा है जिसके बन जाने के बाद बैंक मोड़ ओवर ब्रिज पर वाहनों का लोड भी कम होगा. बता दें की नए अंडर पास के डिजाइन का एप्रूवल रेलवे से मिल चूका है और अब सम्भवतः दीपावली छठ के बाद गयापुल चौड़ीकरण का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा. लगभग 18 महीने में अंडर पास का कार्य पूरा होगा. अंडर पास निर्माण का कार्य शीला कंस्ट्रक्शन को मिला है.
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

