बिहार(BIHAR): विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व वाला महागठबंधन (INDIA) आज (सोमवार, 13 अक्टूबर) अपने उम्मीदवारों के लिए सीटों के बंटवारे की औपचारिक घोषणा करने वाला है। राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि सीटों का तालमेल अंतिम चरण में है और सब कुछ तय हो चुका है।
उन्होंने बताया कि कल (आज) प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी। दूसरी ओर, लालू प्रसाद यादव के बेटे और RJD से निष्कासित नेता तेज प्रताप यादव ने भी अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रत्याशियों को आज मैदान में उतारने का ऐलान किया है।
तेज प्रताप यादव भी मैदान में उतारेंगे प्रत्याशी
उन्होंने जोर देकर कहा कि वह खुद महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जिस सीट पर उन्होंने 2015 में RJD के टिकट पर जीत हासिल की थी। उनके इस कदम से न केवल महागठबंधन, बल्कि लालू परिवार के अंदर भी मुकाबला देखने को मिलेगा।
लैंड फॉर जॉब्स घोटाला: लालू परिवार के लिए आज ‘फैसले की घड़ी’
बिहार की राजनीति में आज लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर सबकी निगाहें टिकी हैं। लैंड फॉर जॉब्स घोटाले से जुड़े बहुचर्चित मामले में आज (13 अक्टूबर, सोमवार) राउज एवेन्यू कोर्ट अपना फैसला सुनाने जा रही है। कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के आदेश के बाद, लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव रविवार को ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में सिर्फ इतना कहा कि वे कोर्ट के बुलावे पर दिल्ली आए हैं।
यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे। CBI का आरोप है कि लालू परिवार और उनके करीबी सहयोगियों ने उम्मीदवारों को ग्रुप डी की नौकरी देने के बदले उनकी जमीनें और संपत्तियां बेहद कम कीमतों पर अपने नाम करवा ली थीं। आज आने वाला यह फैसला न सिर्फ लालू परिवार का भविष्य तय करेगा, बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यह RJD की चुनावी रणनीति पर भी गहरा असर डाल सकता है।
जनसुराज की दूसरी लिस्ट आज होगी जारी
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी बिहार के चुनावी दंगल में उतर चुकी है और आज 13 अक्टूबर को अपनी दूसरी लिस्ट जारी करने की तैयारी में है। पार्टी की पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नाम थे। हालांकि, सबसे बड़ा सस्पेंस इस बात पर बना हुआ है कि क्या प्रशांत किशोर खुद चुनाव लड़ेंगे। ऐसी अटकलें हैं कि जनसुराज की दूसरी लिस्ट में प्रशांत किशोर का नाम भी शामिल हो सकता है।
जनसुराज ने यह घोषणा की है कि वह बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जिससे राज्य का मुकाबला NDA (भाजपा और JDU के नेतृत्व में) और INDIA गठबंधन के बीच एक त्रिकोणीय संघर्ष में बदल सकता है।
तेजप्रताप ने तेजस्वी को किया अनफॉलो: लालू परिवार में फिर संग्राम
लालू परिवार में आंतरिक कलह एक बार फिर सार्वजनिक हो गई है। तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और RJD के नेता तेजस्वी यादव को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। उनकी फॉलो लिस्ट अब सिर्फ कुछ चुनिंदा नामों तक सिमट गई है। इस घटनाक्रम को लालू परिवार में चल रहे ‘संग्राम’ के रूप में देखा जा रहा है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब परिवार आज लैंड फॉर जॉब्स केस में कोर्ट के फैसले का सामना करने वाला है और पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है, जो RJD के लिए राजनीतिक रूप से चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा कर रहा है।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

