दुर्गापुर(DURGAPUR): पश्चिम बंगाल दुर्गापुर आईक्यूसिटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ रेप मामले को लेकर रविवार को भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी दुर्गापुर आईक्यूसिटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँच गई, जहाँ उन्होंने अस्पताल प्रबंधक से बात करने की कोशिश की पर अस्पताल के गेट के सामने तैनात अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने उनको अस्पताल के भीतर प्रवेश करने नही दिया, इस दौरान उनकी और अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों के बिच खूब तू -तू मै -मै हुई, इस दौरान उन्होंने अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों को कहा जिस तरह आज वह अपनी डिउटी निभा रहे हैं, वैसी डिउटी अगर वह पहले निभाते तो मेडिकल छात्रा के साथ इतनी बड़ी जघन्य घटना नही होती, उन्होंने भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश की तुलना करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश मे इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों को इंकाउंटर किया जाता है, जो बंगाल मे नही होता, बंगाल मे आरोपियों को अच्छे से जेल मे बहोत ही हिफाज़त और सुविधा के एसी रूम मे रख दिया जाएगा और वोट के समय दस 15 दिन पहले उनको छोड़ दिया जाएगा, बंगाल मे ऐसे आरोपियों का इंकाउंटर का जगह नही, यही है राज्य का नियम, उन्होंने यह भी कहा की क्यों होगी ऐसी घटना कुचबिहार से मालदा से जलपाईगुड़ी से बिरभूम से लेकर दुर्गापुर तक, जब भी घटना घटता है वह उत्तर प्रदेश और मणिपुर को बिच मे ले आती हैं, राज्य की मुख्यमंत्री अगर प्रधानमंत्री होती तो वह देखती उनको उत्तर देती,बंगाल की जनता ने उनको वोट दिया है, वोट देकर उनको राज्य की मुख्यमंत्री बनाया है, यहाँ की महिलाओं ने भी उनको वोट दिया है, इस लिये बंगाल की बात को बंगाल की मुख्यमंत्री को सोंचना और समझना होगा.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट…

