झरिया(DHANBAD): झरिया प्रखंड अंतर्गत हाड़ी जाति विकास मंच की बैठक वरिष्ठ समाजसेवी मथुरा हाड़ी की अध्यक्षता में रविवार को हुई।
जिसमें झरिया बकरी हाट शाखा ग्राम का शिरोमणि सम्मान समारोह के तहत नये शाखा कमिटी का गठन किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि झारखण्ड प्रदेश हाड़ी जाति विकास मंच के महासचिव राजू प्रसाद हाड़ी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष बंटी कुमार हाड़ी एवं धनबाद जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष हाड़ी उपस्थित थे।
गणमान्यजनों द्वारा नवगठित शाखा कमिटी झरिया बकरी हाट ग्राम के नवनियुक्त पदाधिकारी अध्यक्ष दिलीप हाड़ी, सचिव- मथुरा हाड़ी, कोषाध्यक्ष अनु हाड़ी सहित अन्य नये पदाधिकारियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
NEWSANP के लिए अरविन्द सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

