
झरिया(JHARIA): अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के आह्वान पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा एवं समृद्धि शाखा के संयुक्त तत्वावधान में 7 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को “वॉकथॉन – वॉक फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे श्री श्याम मंदिर, झरिया से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष श्री राजकुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. ओ. पी. अग्रवाल, श्री श्याम मंदिर झरिया के अध्यक्ष श्री रघुवीर गोयल, अग्रसेन भवन अध्यक्ष श्री गोपाल अग्रवाल तथा प्रसिद्ध चिकित्सक श्रीमती कृष्णा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर वॉकथॉन का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के प्रायोजक 99 बिल्डर्स थे। वॉकथॉन में नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, सामाजिक संस्थाओं, मंच के पदाधिकारियों और नागरिकों सहित लगभग 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सभी प्रतिभागियों ने हाथों में आकर्षक स्लोगन बोर्ड लेकर स्वास्थ्य, स्वच्छता, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुई, जहाँ समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण आयोजित किया गया।
वॉकथॉन के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल में प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री नरेश केजरीवाल, पूर्व अध्यक्ष विनोद शर्मा और पूर्व अध्यक्ष सीए श्याम सुंदर साह शामिल थे।
परिणाम इस प्रकार रहे –
Most Energetic Walker: ऋद्धि कुमारी (यशोमती श्री विद्या निकेतन)
Green Champion Award: दीपिका कुमारी (यशोमती श्री विद्या निकेतन)
Best Slogan Competition:
प्रथम – रूमा (मॉडल स्कूल)
द्वितीय – अनन्या चौरसिया (यशोमती श्री विद्या निकेतन)
तृतीय – तुलसी ठाकुर (लक्ष्मी देवी सरस्वती शिशु मंदिर)
Fancy Dress Competition:
प्रथम – विकास (मॉडल स्कूल)
द्वितीय – जनार्दन यादव (मॉडल स्कूल)
तृतीय – खुशी कुमारी (यशोमती श्री विद्या निकेतन)
मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा – “यह वॉकथॉन समाज में नई चेतना जगाने का प्रयास है। स्वच्छता, एकता और स्वास्थ्य — यही राष्ट्र निर्माण की सच्ची नींव हैं।”

समृद्धि शाखा की अध्यक्षा जया अग्रवाल ने कहा – “इस अभियान में महिला शक्ति की सक्रिय भागीदारी समाज में एकता और सौहार्द का प्रेरणास्रोत बनी है।”
कार्यक्रम संयोजक दिनेश शर्मा एवं सोनिया झुनझुनवाला ने बताया कि – “वॉकथॉन न केवल स्वास्थ्य और स्वच्छता का संदेश देता है, बल्कि युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक भी करता है। इस आयोजन ने झरिया में एक नई सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया है।”

विशिष्ट उपस्थिति:
कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजक (खेल-कूद) नीरज अग्रवाल, महिला समिति अध्यक्ष मीनू गोयल, नरेश अग्रवाल, शिबू अग्रवाल, आबदा परवीन, जाहिदा परवीन, पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश केजरीवाल, विनोद कासट, असीम अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, राजीव सावंतिया, अमित अग्रवाल, संयुक्त सचिव सन्नी अग्रवाल, मयंक केजरीवाल, अनिल खेमका, सहित समृद्धि शाखा सचिव निशा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिल्पा झुनझुनवाला, अनूप मित्तल, विक्रम खेरिया, जोनी शर्मा, आशीष अग्रवाल, अमित जालान, संदीप सांवरिया, महेश जालुका तथा अनेक सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा एवं समृद्धि शाखा ने झरिया के नागरिकों, विद्यालयों और सामाजिक संस्थाओं को बधाई दी तथा इस वॉकथॉन को एकता, स्वच्छता और जन-जागरूकता का प्रतीक बताया।
NEWSANP के लिए झरिया से रागिनी पांडे की रिपोर्ट

