जलपाईगुड़ी(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल जलपाईगुड़ी के नागराकाटा में भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष के उपर जानलेवा हमला किया गया। जिस हमले मे भाजपा के सांसद और विधायक बुरी तरह घायल हो गए हैं, उनको लहूलुहान अवस्था मे इलाके के एक अस्पताल मे इलाज के लिये भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है, बताया जा रहा है की भाजपा के यह दोनों नेता नार्थ बंगाल मे बारिश के कहर से त्राहिमाम कर रहे लोगों की मदद के लिये पहुँचे थे, तभी उनके ऊपर अचानक से इंट और पत्थरों से हमला कर दिया गया, यहाँ तक की उनके ऊपर डंडो से भी वार किया गया, जूते और चपलों से भी दोनों को मारा गया, इस घटना मे भाजपा के दोनों नेताओं की सुरक्षा मे तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों ने उनको काफी सुरक्षा दी, नही तो दोनों नेताओं की जान चली जाती, इस दौरान सुरक्षा कर्मियों को भी गंभीर चोटे आई हैं, घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को चली मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों नेताओं को प्रोटेक्ट कर घटना स्थल से बाहर निकाला, भाजपा नेता कृषनेन्दु मुखर्जी ने तृणमूल पर यह आरोप लगाया है की यह पूरी घटना तृणमूल के नेताओं के इसारे पर एक सोंची समझी साजिस के तहत हुई है.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

