
आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल मे दुर्गापूजा सेस होने के बाद राज्य सरकार द्वारा भव्य दुर्गोत्सव की शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिस शोभायात्रा मे हजारों हजार लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, इसी बिच झमाझम बारिश भी शुरू हो गई, बारिश की बूंदों के बिच कुछ लोग छात्रा लगाकर तो कुछ रैनकोर्ट पहनकर तो कोई भीगकर ही दुर्गोत्सव की शोभायात्रा का लुत्फ़ उठा रहे थे, इस शोभायात्रा मे किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो उसके लिये कड़ी सुरक्षा वेवस्था का इंतजाम भी था, साथ मे ड्रोन कैमरे की नजर से भी शोभायात्रा के हर मोमेंट पर नजर बनाया गया था, वहीं इस शोभायात्रा मे शामिल तमाम पूछा कमिटीयों ने एक से बढ़कर एक कला को प्रदर्शित कर लोगों का मन मोह लिया, इसके अलावा टॉलीवुड अभिनेत्री सुभाश्री गांगुली को भी इस शोभायात्रा का लुत्फ़ तो उठाते देखा गया, साथ मे पूजा कमिटीयों को मनोबल भी बढ़ाते देखा गया, इस दौरान मौके पर राज्य के मंत्री मलय घटक, तृणमूल विधायक हरेराम सिंह, आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, उप मेयर अभिजीत घटक, सहित कई अन्य नेता और गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित थे.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

