धनबाद(DHANBAD):जिले के भेल टांड से होकर गुजरने वाली सड़क पर बना पुल बुधवार देर रात भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। पुल टूटने से आसपास के 10 गांवों के लोगों की आवाजाही पर संकट खड़ा हो गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार देर रात हुई तेज बारिश के दौरान पुल का एक हिस्सा टूट गया। इसके बाद से ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि घटना को 2 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कोई अधिकारी मौके पर स्थिति का जायजा लेने नहीं पहुंचा है।
पुल क्षतिग्रस्त होने से बच्चों के स्कूल जाने से लेकर ग्रामीणों के दैनिक कार्यों तक पर असर पड़ा है। बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने में भी दिक्कतें आ रही हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द पुल और सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की है, ताकि आवागमन सामान्य हो सके।
लोगों ने यह भी कहा कि यदि समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो समस्या और गंभीर हो सकती है और किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

