भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल का शुभारंभ किया है. इस पहल का उद्देश्य कई वाहनों के लिए एकल फास्टैग का उपयोग अथवा एक विशेष वाहन के लिए कई फास्टैग को जोड़ने को रोकना है.
फास्टैग का तय समय से पहले केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है. बकाया धनराशि के साथ अपूर्ण केवाईसी वाले फास्टैग को 31 जनवरी 2024 के बाद बैंकों द्वारा निष्क्रिय/ब्लैकलिस्ट कर दिए जाएंगे और टोल पहुंचने पर आपको पेनाल्टी देनी होगी.
मंत्रालय में पीआईबी की एडीजी जेपी मट्टू सिंह बताती हैं कि केवाईसी कराने के दायरे में पुराने फास्टैग आएंगे. क्योंकि इधर कुछ वर्षों में लिए गए फास्टैग आधार से लिंक हैं और उनका केवाईसी भी हुआ है. पुराने फास्टैग में इस तरह की समस्या आ रही है, जो ब्लैकलिस्ट किए जाएंगे.
News ANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट..
