बोकारो(BOKARO):बोकारो जिले में डीएमएफटी फंड में 500 करोड़ से अधिक के घोटाले की जानकारी आरटीआई के माध्यम से मिली है। इसको लेकर राजनीति भी गर्म हो चुकी है। इस मामले को लेकर धनबाद के भाजपा सांसद ढुलू महतो ने जांच कर दोषियों पर कारवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य में जनता की पैसा का लूट हो रहा है। सरकार को इस पर ध्यान रखना चाहिए क्योंकि जनता सब देख रही है।
विधायक सरजू राय पर हमला करते हुए कहा कि यह बहुत बड़े विद्वान है और माफियाओं के सरगना भी, यह लोग झारखंड को लूट रहे हैं। वहीँ इस मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के राजेश ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। अपने स्तर से जांच भी कराया जा रहा है, जो दोषी होंगे वह बचेंगे नहीं। लेकिन जो सांसद बैठकों में जाते थे, वह इन मामलों को लेकर क्यों चुप रहते थे। आखिर वह क्या बात करते थे। उन पर भी जवाब देही रहती है। हमारे राज्य सरकार की एजेंसी जांच करने के लिए सक्षम है क्योंकि लोगों का केंद्रीय एजेंसी पर भरोसा नहीं है। केंद्रीय एजेंसी ने आज तक कोई भी जांच पूरा नहीं किया है।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

