कुलटी(WEST BENGAL):पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी थाना अंतर्गत नियामतपुर पुलिस फाड़ी के दिशा यौन पल्ली इलाके मे देर रात एक यौनकर्मी महिला के साथ दिशा यौन पल्ली मे स्थित एक दुकानदार मिथुन नामक युवक व उसकी पत्नी निशा नामक एक महिला द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है, जिस मामले मे यौनकर्मी महिला ने मिथुन और उसकी पत्नी पर यह आरोप लगाया है की उन्होंने उनसे साढ़े तीन घंटा काम कार्रवाया और ढाई घंटे का पैसा दिया, इसके अलावा मिथुन और उसकी पत्नी निशा ने बक्शीस के पैसे भी ले लिये, विरोध करने और पैसे की मांग करने पर मिथुन और उसकी पत्नी ने यौनकर्मी महिला के साथ मारपीट भी की, जिसके बाद यौनकर्मी महिला जब दिशा स्थित दुरबार महिला समिति गई तो वहाँ भी उसको कोई मदद नही मिली और दुरबार कार्यालय मे मिथुन और उसकी पत्नी निशा ने पीड़ित यौनकर्मी महिला के साथ मारपीट की, जिसके बाद यौनकर्मी महिला न्याय के लिये नियामतपुर पुलिस फाड़ी पहुँच गई है और आरोपी के खिलाफ थाने मे शिकायत किया है, जिस शिकायत के आधार पर नियामतपुर पुलिस फाड़ी ने आरोपी मिथुन को पकड़कर थाने लाइ है, साथ ही उस कस्टमर को भी उठा कर लाइ है, जिस कस्टमर के द्वारा दीये गए यौनकर्मी महिला को पैसे को लेकर पूरी घटना घटी है, फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही है, हम बताते चलें की दिशा यौनपल्ली मे यौनकर्मी महिलाओं के साथ मारपीट की घटना कोई नई बात नही है, अकसर यौनकर्मी महिलाओं के साथ मारपीट की घटना होती रहती है, पर बहोत कम ही ऐसी यौनकर्मी महिलाएं हैं जों थाने तक शिकायत लेकर न्याय की गुहार लगाती हैं, ज्यादातर यौनकर्मी महिलाओं को डरा धमका कर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है.
NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से अतीक रहमान की रिपोर्ट…

