
झरिया(JHARIA):महिला इंटर महाविद्यालय की स्वर्ण जयंती समारोह सह पूर्व छात्र सम्मेलन का दूसरा दिवस रविवार को झरिया स्थित अग्रवाल धर्मशाला (नया भवन) में उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ।
प्रातः 10 बजे प्रारंभ हुए कार्यक्रम का प्रथम आकर्षण रहा प्रेरणादायी सत्र “स्वयं को जानो”, जिसमें महाराष्ट्र के गोंदिया से पधारे प्रसिद्ध मोटिवेशनल वक्ता श्री पुरुषोत्तम मोदी ने अपने ओजस्वी विचारों से छात्राओं सहित सभी श्रोताओं को आत्मचिंतन एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण कर दिया।
इसके पश्चात सांस्कृतिक सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश देवरोलीया, हरी प्रकाश लाटा एवं रमेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर स्वर्ण जयंती वर्ष की स्मारिका का लोकार्पण किया गया, जिसका संपादन विवेक लिल्हा द्वारा किया गया।
अपने संबोधन में सांसद महतो ने महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास एवं योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे सदैव सहयोग के लिए उपलब्ध रहेंगे। सम्मेलन अध्यक्ष अग्रवाल ने आयोजक समिति को हार्दिक बधाई दी। अन्य अतिथियों ने भी अपनी शुभकामनाएँ एवं विचार व्यक्त किए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाविद्यालय की पूर्व व वर्तमान छात्राओं ने देशभर की विविध सांस्कृतिक झलकियों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। इन प्रस्तुतियों की कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी कु. कुमुद कुमारी ने निभाई। उल्लेखनीय है कि वे शीघ्र ही मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा प्रारंभ की जा रही “नृत्यायन डांस अकादमी” में भी बतौर मेंटर अपनी सेवाएँ देंगी।
समारोह के दौरान महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्षों को उनके योगदान के लिए मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षकों, कर्मचारियों एवं समर्पित वॉलंटियर्स को विशेष धन्यवाद और सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का समापन लाइव बैंड के जोशीले संगीत और गीतों के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित जनसमूह ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर सीए दीपक अग्रवाल, राजीव सावंतिया, विवेक लिल्हा, विनोद मोदी, रमेश बंसल, गणेश अग्रवाल, बिनोद अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, डॉ. मनीष शर्मा, सनी अग्रवाल, अनिल केजरीवाल, मुनमुन दास, महेश अग्रवाल, पी.के. पांडेय, आलोक सिन्हा, पंकज सिन्हा, चुमकी चौधरी, तुलु बोस, गोपी मोदक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
मंच संचालन का दायित्व राजीव सावंतिया एवं विवेक लिल्हा ने कुशलतापूर्वक निभाया।
NEWSANP के लिए झरिया से रागिनी पांडे की रिपोर्ट

