पश्चिम बंगाल(WEST BENGAL):पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने TMC विधायक जीवन कृष्ण साह को गिरफ्तार (TMC MLA Arrested) कर लिया है. यह कार्रवाई शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में की गई है. ED अधिकारियों ने बताया कि TMC विधायक दीवार फांदकर अपने घर के बगल वाले तालाब में कूदकर भागने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन ED अधिकारियों और केंद्रीय सुरक्षा बल ने उन्हें पकड़ लिया.
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार, 25 अगस्त को ED की टीम मुर्शिदाबाद जिले के बुरवान स्थित उनके घर पर तलाशी लेने पहुंची थी. उन्होंने बताया,
ED अधिकारी ने दावा किया कि विधायक ने सबूत मिटाने की कोशिश की. उन्होंने अपना मोबाइल फोन अपने घर के पास एक तालाब में फेंक दिया. आगे कहा,
ED अधिकारी ने बताया कि TMC विधायक के बुरवान स्थित आवास और रघुनाथगंज स्थित उनके ससुराल वालों की संपत्तियों पर भी ED की छापेमारी चल रही है. उन्होंने बताया कि ED बीरभूम में उनके निजी सहायक के आवास पर भी तलाशी ले रहा है.
बताते चलें कि जीवन कृष्ण साहा का नाम पहली बार अप्रैल 2023 में सुर्खियों में आया था. जब CBI ने उनके घर पर 60 घंटे की लंबी तलाशी ली थी. उस दौरान तलाशी में मोबाइल फोन मिले थे, जिन्हें कथित रूप से सबूत नष्ट करने के लिए तालाब में फेंक दिया गया था. इसके बाद उन्हें पहली बार 17 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया गया था. इस साल मई में उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था.
NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से ब्यूरो रिपोर्ट

