

झरिया(JHARIA):वर्ष 2019 में दिए आवेदन की अधतन स्थिति के लिए झरिया से एक प्रतिनिधि मंडल राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी से मिला प्रतिनिधिमंडल में पूर्व पार्षद अनूप कुमार साव बलदेव महतो रंजन साहू राजू वर्मा पिंटू बर्मन थे श्री साव ने कहा कि झरिया अंचल के 58 मौजा में 10 मौजा का हाल सर्वे ऑनलाइन एंट्री नहीं होने के कारण झरिया के रैयतदार का रजिस्ट्री, दाखिल खारिज, पंजी 2, मैं नाम दर्ज नहीं हो रहा है! ऐसा प्रतीत होता है कि हम रैयतदारों को एंक्रोचर की श्रेणी में डालने के लिए बी•सी•सी•एल एवं जे•आर•डी•ए साजिश रच रही है! आपने हमारे आवेदन को उस समय के वर्तमान सचिव कमल किशोर सोन को अनुशंसा कर अग्रसरित किया था परंतु उसकी अधतन स्थिति क्या है! विभाग से संचिका निकलवा कर यह जानने एवं उसे अंजाम तक पहुंचाने की आवश्यकता है! जिस पर माननीय पूर्व मंत्री श्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मैं रांची जाकर विभाग में उक्त संचिका की वस्तु स्थिति देखकर अग्रेतर कार्रवाई के लिए प्रयास करूंगा!
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

