
धनबाद(DHANBAD): दो दिवसीय झारखंड स्टेट गतका चैम्पियनशिप का शानदार उद्घाटन क्रेडो वर्ल्ड स्कूल धनबाद में किया गया
इसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सचिव रोहित प्रसाद ने बताया की झारखंड के सुदूर गांवों से भी लड़के लड़कियां राज्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धनबाद आयें हुए हैं
प्रथम दिवस शानदार उद्घाटन समारोह आयोजित की गई
समारोह के मुख्य अतिथि धनबाद नर्सिंग होम के संचालक सरदार रविजित सिंह डांग थे विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अजय अग्रवाल, सोमनाथ पूर्ती, गतका एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष केशव कुमार हारोदिया, सचिव विद्या, आयोजन अध्यक्ष बसंत हेलीवाल, झारखंड कोर्डिनेटर पप्पू सिंह ने लिप प्रज्वलित कर चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया तत्पश्चात
धनबाद के छोटे छोटे बच्चों ने तलवार,लाठी और सोटी का शानदार प्रदर्शन किया साथ ही धनबाद वा बोकारो के राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने गतका खेल का भव्य प्रदर्शन किया,
झारखंड के 20 जिला से लगभग 475 लड़के लड़कियां भाग ले रहे हैं जिनके साथ 45 कोच /मैनेजर वा विभिन्न जिला से 35 निर्णायक भाग ले रहे हैं.
प्रथम दिवस अंडर 11 से 19 आयू वर्ग के लड़के, लड़कियों के सिंगल सोटी वा फरी सोटी के सेमीफाइनल तक के मैच आयोजित हुई है
कल सभी फाइनल के मुकाबले रविवार 24 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट है

