पाथरडीह (DHANBAD): पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सम्राट नगर निवासी मो.अलाउद्दीन के खिलाफ एक तलाकशुदा महिला के यौन शोषण व एक करोड़ ठगी के आरोप में धनबाद बैंक मोड़ पुलिस व पथरडीह पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को सयुंक्त रूप से छापेमारी की गई। इस दौरान आरोपी घर पर नहीं मिला ।
बताया जाता है की एक तलाकशुदा महिला अपने माता पिता के साथ धनबाद मे रहती है जो किसी संस्था से जुडी हुई है ।इसी दौरान अलाउद्दीन से उसकी जानपहचान हुई थी इसी दौरान उक्त महिला झांसे मे आ गई थी।
जिसको लेकर महिला ने बैंक मोड़ थाना में पाथरडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले अलाउदीन के खिलाफ यौन शोषण व एक करोड़ रूपये से जादा की ठगी मामला दर्ज कराई थी l
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

