धनबाद(NIRSA):मैथन वनमेढ़ा में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा धनबाद ग्रामीण के बैनर तले पिछले छह दिनों से पुनर्वास की मांग को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार की देर शाम धनबाद सांसद ढुल्लु महतो के आश्वासन पर समाप्त हो गया।
सांसद ढुल्लु महतो ने कहा की छह दिन पूर्व जिस तरह से जिला व स्थानीय प्रशासन द्वारा 26 घरों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया है वह सही नहीं है। भाजपा देश में विकास देखना चाहती है। मगर किसी गरीब के घर उजाड़ कर नहीं। जिस तरह से पिछले दिनों घटना घटी है वह निश्चित रूप से शक के घेरे में है और जिसकी जांच होगी। ज़ब पूर्व में अंचलाधिकारी द्वारा जमीन चिन्हित कर दिया गया था। फिर वर्तमान अंचलाधिकारी कैसे उनके द्वारा चिन्हित किये गए पिलरिंग को मानने से इंकार कर दिए। इस संबंध में मेरी लगातार धनबाद उपायुक्त से वार्ता हो रही है। बहुत जल्द इसका रिजल्ट भी सामने देखने को मिलेगा। उन्होंने सभी को आश्वास्त किया की घबराने की जरूरत नहीं है। जिनका घर टुटा है उनको जमीन मुहैया करा घर निर्माण करवाया जाएगा।
स्थानीय सीओ/वीडियो किसी के दवाब में काम किया जा रहा है। सांसद ने निरसा विधायक अरूप चटर्जी को चुनौती देते कहा कि बताए कि राज्य सरकार की कौन सी योजना चल रही है जो भी योजना चल रही है वह सिर्फ केन्द्र सरकार की योजना चल रही हैं। झारखण्ड में सिर्फ लूट हत्या आम बात हो गई राज्य सरकार हर मोर्चे में विफल हैं।
जल्द ही उपयुक्त से वार्ता कर समस्या का समाधान करेंगे,अगर प्रशासन जबरन कार्य करती हैं तो हम सभी कार्यकर्ता जेल जाने को तैयार हैं,जिस गरीब का घर टूटा हैं उसे हर हाल में बनवाया जायेगा।
NEWSANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट

