आसनसोल(ASANSOL):पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी न्यू कलॉनी पुकुर पाड़ा इलाके मे स्थित खड़ी ट्रक मे लदे अवैध कोयला मामले मे एक तरफ जहाँ भाजपा के अल्पसंख्यक नेता जीशान कुरैशी ने कुलटी इलाके के रहने वाले नविन सिंह के ऊपर बंदूक दिखाकर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है, तो वहीं दूसरी ओर नविन ने सोमवार को कुलटी थाना मे जाकर जीशान के ऊपर एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमे नविन ने यह कहा है की ना तो वह अवैध कोयला के धंधे से जुड़े हुए हैं और ना ही अवैध कोयले धंदे मे उनका दूर -दूर तक कोई रिश्ता है,, इसके अलावा नविन ने जीशान के द्वारा उसको जान से मार देने के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है और यह कहा है की जीशान झूठ बोल रहा, जीशान उसको बदनाम करने व उसको झूठे मामले मे फंसाने का काम कर रहा है, वह चाहते हैं की मामले की कुलटी थाना जाँच करे और दोषी को सख्त से सख्त सजा दे, हम बताते चलें की रविवार को जीशान से कुलटी पुकुर पाड़ा इलाके मे रेलवे लाईन के किनारे खड़ी एक ट्रक मे लदी अवैध कोयले का मामला उठाया था, जिस मामले मे नविन के ऊपर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए उसके कनपट्टी पर बंदूक तानने की बात कही थी, जिसान की अगर माने तो उसने घटना की जानकारी कुलटी थाना और सिआईएसएफ को भी दी थी पर कोई कार्रवाई नही हुई, जिसके बाद जीशान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक मैसेज पोस्ट किया था, जिस मैसेज मे पूरी घटना का जिक्र किया था, जिस घटना के जिक्र के बाद नविन ने जीशान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर उचित कार्रवाई की मांग की है
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट…

