कुलटी(WEST BENGAL):पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी थाना अंतर्गत न्यू कलॉनी पुकुर पाड़ा इलाके मे अवैध कोयले से लदा एक ट्रक किसी कारन ट्रक मे आंतरिक खराबी होने से फंस गया, जिसके बाद आनन -फानन मे कोयला माफियाओं ने न्यू कलॉनी पुकुर पाड़ा रेलवे लाईन के किनारे होकर चलबलपुर के रास्ते राष्ट्रीय राज्य मार्ग जाने वाले कच्चे रास्ते पर मिट्टी गिराकर तत्काल के लिये शील कर दिया, यह सोंचकर की रास्ता बंद रहेगा तो उक्त रास्ते से कोई वाहन आना -जाना नही करेगी और ना ही कोई घटना के बारे मे जान पायेगा, ऐसे मे उसी रास्ते से गुजर रहे कुलटी के भाजपा अल्पसंख्यक नेता जीशान कुरैसी की नजर ट्रक पर पड़ गई, जिसके बाद जीशान कुरैशी ने ट्रक चालक से पूछा की ट्रक किसकी है और वह मेन रास्ते को छोड़कर इस कच्चे रास्ते का क्यों इस्तेमाल कर रहा है और रास्ता पर मिट्टी गिराकर क्यों शील कर दिया गया है, जिसके बाद ट्रक चालक ने जीशान को कुछ भी बताने से मना कर दिया, जिसके बाद जीशान ने ट्रक मे लदे अवैध कोयले की कागजात मांगी, पर ट्रक चालक जीशान को ट्रक मे लदे अवैध कोयले की किसी भी तरह की कोई कागजात नही दिखाया, जीशान की अगर माने तो उसको बार -बार कोयला माफियाओं द्वारा जान से मार देने की धमकी भी दी जा रही है, जिसके लिये वह कुलटी थाना ही नही बल्कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के पास लिखित शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं, जीशान ने आरोप लगाया है की इसी रास्ते से आए दिन बिसीसीएल बोडरा कोयला खदान से अवैध रूप से कोयला उतखनन कर ट्रक और ट्रेक्टरों सहित साईकल के माध्यम से कोयला की तस्करी की जाती है, जो कोयला कुलटी थाना इलाका ही नही बल्कि दुर्गापुर और जामुड़िया स्थित कई फैक्ट्रीयों मे सफलाई की जाती है, बताया जा रहा है की कोयला माफिया अवैध कोयला को राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर चढ़ते ही वैध कागजात लगा देते हैं, ऐसे मे यह सवाल उठ रहा है की आखिरकार कैसे और किस तरह कोयला माफिया अवैध कोयले को वैध बनाने का काम करते हैं और इस धंधे मे उनका कौन -कौन सांथ देता है, उनका पहोंच कहाँ -कहाँ तक होता है, जीशान ने यह भी बताया की उसने इलाके मे फंसी अवैध कोयले से लदी ट्रक की जानकारी सिआईएसएफ ही नही बल्कि कुलटी थाना को भी दी है, पर कोई कार्रवाई नही होने के कारन वह घटना स्थल से वापस लौट आए.
NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से अतीक रहमान की रिपोर्ट…

