धनबाद(DHANBAD):गुरुवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश से भौरा मोहलबनी, गौरखुट्टी, सुदामडीह क्षेत्र में नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। बारिश के कारण लोग अपने अपने घरों में बैठ है। सबसे ज्यादा प्रभावित भौरा फोर ए आउट सोर्सिंग पेंच और सुदामडीह कोलियरी की आउट सोर्सिंग पेंच रहा कोल व ओबी निकासी पर काफी प्रभावित रहा है। भौरा क्षेत्रीय कार्यालय के पीछे स्थित श्रमिक कॉलोनी के एक दर्जन से अधिक आवासों में नाली का गंदा पानी घुस गया। भौंरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक का शाखा के लॉकर रूम, केश रूम , यूं कहे तो पूरे शाखा में घुटने भर पानी भर जाने से बैंक का दैनिक कार्य प्रभावित हो गया।
जबकि पूर्वी झरिया क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य गेट और भौरा ओपी जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से पानी से भरा रहा। जिससे आने जाने वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

