Dhanbad News: प्रौढ़ वैवाहिक सम्मेलन में पांच जोड़े के विवाह पर सहमति…

Dhanbad News: प्रौढ़ वैवाहिक सम्मेलन में पांच जोड़े के विवाह पर सहमति…

धनबाद(DHANBAD):मारवाड़ी महिला सम्मेलन हीरक शाखा ने गुरुवार को आपणो घर परिसर में प्रौढ़ वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया. इस अवसर पर नेत्रदान-देहदान के प्रचार के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे वितरित किये गये. कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद परिचय सम्मेलन शुरू हुआ. इसमें सौ पुरुष व तीस महिलाओं ने आवेदन दिया था. कुछ आवेदन ऑन लाइन भी दिये गये. सम्मेलन की सदस्यों ने काफी छानबीन के बाद तीस जोड़ों के आवेदन को स्वीकार किया. इनमें से पांच जोड़ों के विवाह पर सहमति बनी. सम्मेलन में कोई अपने बच्चों संग तो कोई परिजनों के साथ पहुंचे थे.

हीरक शाखा के आयोजन की सराहना
मुख्य अतिथि वनवासी कल्याण केंद्र के अध्यक्ष जयप्रकाश देवरालिया ने हीरक शाखा के इस आयोजन की सराहना की. उन्होंने हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया. सम्मेलन की शाखा अध्यक्ष विजेता अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया. मौके पर समाजसेवी शंभूनाथ अग्रवाल, सम्मेलन की प्रदेश अध्यक्ष मंजू बगाड़िया व अन्य अतिथि थे. प्रांतीय सचिव साधना देवरलिया व संयुक्त सचिव पिंकी अग्रवाल ने कहा कि अगले वर्ष से व्यापक स्तर पर यह आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन जोड़ों का विवाह फाइनल हुआ है, वह अपने स्तर से भी विवाह कर सकते हैं या शाखा उन्हें सहयोग कर सकती है.

ये थे उपस्थित
मौके पर आपणो घर के निदेशक प्रदीप देवरालिया, अनिल बंसल, नंदलाल अग्रवाल, नीरज बुबना, मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय प्रमुख रेणु दुदानी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मला तुलस्यान, अरुण भगानिया, सुनीता बंसल, किरण गोयनका, शिल्पा झुनझुनवाला, अलका मित्तल, सुनीता डोकानिया, आशा डोकानिया, सपना अग्रवाल, रंजना तुलस्यान, डोली झुनझुनवाला, संगीता चिरानिया, माधवी शर्मा, पिंकी बंसल, पिंकी राजगढ़िया, बरखा गोयल, निधि गोयल, दीपा गोयल, खुशबू गढ़यान, रचना अग्रवाल, सविता अग्रवाल, ज्योति बूबना, अनीता अग्रवाल, रितू खेमका, सरिता जालान, रंजना, सुरेंद्र कनोडिया, मोहित बंसल, विकास अग्रवाल, देवेंद्र पिलानिया आदि थे.

NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *