धनबाद(DHANBAD):पुलिस ने ऑटो-टोटो चालकों से अपील की है कि राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तय समय में संबंधित रूट बरवाअड्डा हवाई अड्डा से सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक, पुलिस लाइन होते हुए आइआइटी-आइएसएम तक अपने वाहन नहीं चलायें. राष्ट्रपति की वापसी के बाद यह रूट सबके लिए खोल दिया जायेगा.
चार सेक्टरों में बंटा है क्षेत्र
कार्यक्रम को लेकर बरवाअड्डा हवाई अड्डा से लेकर आइआइटी आइएसएम का इलाका चार सेक्टरों में बांटा गया है. इन चार सेक्टरों में हवाई अड्डा से सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक, पुलिस लाइन से लेकर आइएसएम का इलाका शामिल है. हर सेक्टर में जवानों व अधिकारियों पर एक-एक डीएसपी तैनात किये गये हैं. इनकी मदद के लिए चार सिटी हाँक जवान व मेजर भी रहेंगे.
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

